Headlines

चेहरे की चमक से जगमगाएगा घर, जब बिना पैसे खर्च किए खुद ही करेंगी फेशियल

Spread the love

नई दिल्ली : अगर आप दिवाली पर दमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो आज ही घर बैठे फेशियल कर लें। यहां हम आपको फेशियल का सही तरीका बताने जा रहे हैं।

दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार हर कोई साल भर करता है। धनतेरस से शुरू होकर 5 दिन तक चलने वाले इस त्योहार की धूम घरों से लेकर बाजारों तक में दिखाई देती है।

दिवाली के कई-कई दिन पहले से ही लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों को खूब अच्छे तरह से साफ करते हैं। यही वजह है कि साफ-सफाई की वजह से लोगों की त्वचा काफी डल दिखने लगती है। ऐसे में दिवाली पर खूबसूरत दिखना काफी मुश्किल सा हो जाता है।

त्योहार की वजह से पार्लरों में भी काफी लंबी-लंबी लाइनें लगी होती है। ऐसे में हम आपके घर पर ही आसान स्टेप में फेशियल करना सिखाएंगे, ताकि आप घर बैठे अपने चेहरे को चमका सकें। अगर आप सही स्टेप से फेशियल करेंगी तो दिवाली वाले दिन आपके चेहरे की रोशनी से ही आपका घर जगमाएगा। तो चलिए बिना देर किए आपको फेशियल करने का सही तरीका बताते हैं।

क्लींजिंग है पहला स्टेप

फेशियल के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करना जरूरी है। इसके लिए आप कच्चा दूध या गुलाबजल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कॉटन में दूध या गुलाबजल लेकर चेहरे को अच्छे से साफ करें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाएगी और त्वचा ताजा महसूस करेगी।

अब है स्टीमिंग की बारी

स्टीमिंग के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डाल सकते हैं। अब तौलिए से सिर को ढककर चेहरे को भाप दें।

ऐसे करें स्क्रब

चेहरे को स्क्रब करने के लिए 1 बड़ा चम्मच चीनी, 1 छोटा चम्मच शहद लें और इसे मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे मृत त्वचा निकल जाती है और त्वचा में चमक आती है।

अब करें मसाज

मसाज के लिए नारियल तेल लें और इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। यह रक्त संचार को बढ़ाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

अब लगाएं फेस पैक

आप घर पर अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस मास्क तैयार करें। जैसे कि फेस मास्क बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

करें टोनर का इस्तेमाल

इसके लिए गुलाब जल सबसे बेस्ट है। चेहरे पर लगे फेस मास्क को धोने के बाद चेहरे पर गुलाबजल का स्प्रे करें या कॉटन में लेकर लगाएं। यह त्वचा को फ्रेश बनाता है।

आखिर में करें मॉइस्चराइज

फेशियल के सबसे आखिर में त्वचा को नम रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी।