क्या आप जानते हैं सुभद्रा योजना के बारे में? जानें किन महिलाओं को मिलते हैं 10 हजार रुपये

Spread the love

नई दिल्ली : हर एक सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ अलग-अलग होते हैं। साथ ही हर किसी को इन योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है। दरअसल, जो लोग योजना के लिए पात्र होते हैं लाभ केवल उन्हें ही मिल पाता है। यही नहीं, सरकार कई नई योजनाओं की शुरुआत भी करती रहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके और लाभ दिए जा सके। इसी क्रम में एक योजना है सुभद्रा योजना। दरअसल, इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2024 को की गई, लेकिन क्या आप इस योजना के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला 10 हजार रुपये का सालाना लाभ किन महिलाओं को मिलता है? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

दरअसल, इस सुभद्रा योजना के जरिए महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाना और उनकी आर्थिक मदद करना भी है। इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलता है जो ओडिशा की निवासी हैं। इस योजना का लाभ लगभग एक करोड़ महिलाओं को पहुंचाने का उद्धेश्य है।

मिलने वाला लाभ
बात अगर इस सुभद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ की करें तो इसमें जो महिलाएं योजना के लिए पात्र होती हैं, उन्हें सालाना 10 हजार रुपये देने का प्रावधान है
इस पैसे को 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों में दिया जाता है। एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर और एक किस्त रक्षाबंधन के मौके पर। हलांकि, इसकी पहली किस्त 17 सितंबर 2024 को जारी की गई।

यहां ये भी जान लें कि ये योजना वर्ष 2024-25 से लेकर 2028-29 तक चलाई जाएगी। ऐसे में इन 5 सालों में लाभार्थियों को कुल 50 हजार रुपये दिए जाएंगे
वहीं, महिलाओं को डेबिट कार्ड भी दिए गए हैं जिसमें हर एक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में जो महिलाएं सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगी उनमें से 100 महिलाओं को 500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

ये महिलाएं हैं पात्र:-
अगर आप ओडिशा राज्य की मूल निवासी हैं
अगर आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है
अगर आप किसी अन्य योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये से कम का लाभ ले रही हैं आदि। अगर ऐसा है तो आप योजना के लिए पात्र मानी जाती हैं।