मेट्रो में सफर करने के लिए नहीं पूछना पड़ेगा किसी से भी ट्रेन का रूट, आपका मोबाइल करेगा मदद

Spread the love

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या रोजाना दिल्ली मेट्रो से सफर करती है। नोएडा से दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव तक का सफर आप मेट्रो से तय कर सकते हैं। जो लोग रोजाना दफ्तर, कॉलेज-स्कूल आदि मेट्रो से जाते हैं, वे जानते हैं कि इससे उनका कितना समय बचता है। दरअसल, मेट्रो से यात्रा करने पर न सिर्फ आप जाम से बचते हैं बल्कि, आप गर्मी में एसी में सफर कर सकते हैं। वहीं, आपने देखा होगा कि कई लोग ऐसे मिल जाते हैं जिन्हें मेट्रो के रूट के बारे में नहीं पता होता है यानी कि कौन सी मेट्रो कहां जाएगी, उन्हें कहां पर मेट्रो बदलनी है आदि, ऐसी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार मेट्रो से यात्रा कर रहे हैं, तो आप जान सकते हैं इसमें आपकी मदद आपका मोबाइल फोन कर सकता है। तो चलिए जानते हैं आप कैसे दिल्ली मेट्रो के रूट के बारे में अपने मोबाइल फोन में जान सकते हैं…

ऐसे जान सकते हैं मेट्रो के रूट के बारे में:-

स्टेप 1
अगर आप भी पहली बार दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने जा रहे हैं और आपको इसके रूट के बारे में नहीं पता तो ये आप अपने मोबाइल से जान सकते हैं
आपको इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से दिल्ली सारथी यानी DMRC Momentum 2.0 एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है
इसके बाद इसे इंस्टॉल कर लें

स्टेप 2
फिर आपको इस एप को खोलना है
जहां पर आपको एक मेन इंटरफेस दिखेगा
यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे
ऐसे में आपको ‘प्लान यॉर जर्नी’ पर क्लिक करना है
इसके बाद आपके सामने कुछ कॉलम खुलेंगे जिन्हें आपको भरना है

स्टेप 3
जैसे- ‘डिपार्ट फ्रॉम’ वाली जगह में वो मेट्रो स्टेशन चुनें जहां से आपको यात्रा करनी है
इसके बाद आपको ‘डेस्टिनेशन’ वाले कॉलम में वो मेट्रो स्टेशन चुनना है जहां तक आपको यात्रा करनी है
फिर आपको ‘Show Route & Fare’ पर क्लिक करना है

स्टेप 4
इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने आपके द्वारा चुने गए रूट का पूरा चार्ट आ गया है
इसमें आपको बताया होता कि कि आपको कहां से मेट्रो बदलनी है या नहीं बदलनी है, कौन सी लाइन मेट्रो से आपको यात्रा करनी है
साथ ही यहां पर यात्रा में लगने वाला समय और किराए के बारे में भी जानकारी मिलती है, जिसकी वजह से आपको किसी से कुछ पूछने की जरूरत नहीं होती है।