Headlines

मदर्स डे 2024: आइए जानें मातृत्व दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? क्या है इस दिन का इतिहास

Spread the love

नई दिल्ली : भारत समेत कई देशों में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल भारत में 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. दुनियाभर में मां के प्रति अपना सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. मां सिर्फ बच्चे को जन्म ही नहीं देती बल्कि उसका पालन-पोषण करने के साथ जीवन के हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ भी खड़ी रहती है. आज हम आपको बताएंगे कि मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है.

मां के लिए जितना भी करो कम ही है, क्योंकि मां की बराबरी इस संसार में कोई नहीं कर सकता है. किसी ने सच ही कहा है कि ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता, इसलिए उन्होंने मां को बनाया. मदर्स डे के दिन बच्चे अपनी मां को मातृत्व दिवस की बधाई देते हैं और उनके प्रति सम्मान, प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. इसके अलावा बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें तोहफे भी देते हैं.

मदर्स डे का इतिहास

मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी. हालांकि, मातृत्व दिवस को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी. उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया था. उसी समय से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मई के महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाने लगा.