Headlines

मजदूरों के लिए सरकार चला रही ये शानदार योजना, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

Spread the love

नई दिल्ली : देश में करोड़ों लोग असंगठित से जुड़े हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इन लोगों को जीवन में गुजर बसर करने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। गौर करने वाली बात है कि अपने जीवन के शुरुआती दौर में ये श्रमिक दिहाड़ी मजदूरी या श्रम करके अपना जीवन यापन कर लेते हैं। वहीं 60 की उम्र के बाद जब शरीर कमजोर हो जाता है और इनके पास श्रम करने की क्षमता नहीं होती है तो कई तरह की आर्थिक दिक्कतें आ जाती हैं। इन्हें मजबूरन किसी दूसरे के ऊपर आर्थिक स्तर पर निर्भर होना पड़ता है।

ऐसे में श्रमिकों के भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है। इस स्कीम में निवेश करके श्रमिक अपने वृद्धावस्था के जीवन को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में केवल असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में वही श्रमिक आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच है।

आप जिस उम्र में स्कीम में आवेदन करते हैं उसी के आधार पर आपकी योगदान राशि को निश्चित किया जाता है। अगर आप 18 साल की उम्र में श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होता है।

55 रुपये महीने का यह निवेश आपको पूरे 60 की उम्र होने तक करना होता है। 60 की उम्र के बाद आपको हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत मिलती है।

श्रमिक सरकार की इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।