कोरबा/सत्येंद्र कुमार साहू जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष,सचिव कु डिंपल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित “अपना घर सेवा आश्रम” में पैरा लीगल वालंटियर रमाकांत दुबे संघ आश्रम संचालक राणा मुखर्जी एवं केयरटेकर कविता राठोर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर आश्रम में आश्रित जनों के मध्य विधिक सहायता एवं विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम विधिक जानकारी प्रदान करते हुए आश्रितों की समस्याओं के निराकरण समाधान विषय पर चर्चा किया गया। जिसमें विधिक सहायता,मामले की पैरवी में अधिवक्ता की नियुक्ति सहित विभिन्न विधिक गतिविधियों की जानकारी एवं स्वास्थ्यगत समस्या से निपटने परामर्श सहयोग सहायता संबंधी जानकारी प्रदान किया गया।

जिला सत्र न्यायालय द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी विधिक सहायता मानव सेवा रक्षा हिताद्धार्थ न्यायालय की उत्कृष्ट पहल न्यायाधीशों की न्याय संगत कार्य प्रणाली से अवगत कराते हुए माननीय सचिव महोदया के निर्देशानुसार आश्रम में 75 आश्रित जनों की समस्याओं के निराकरण एवं संविधान अन्तर्गत प्रदत्त कानूनी अधिकारों को अवगत कराया गया और निरिक्षण दौरान स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए हर संभव मदद करने विश्वस्थ किया गया।

आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सचिव कुमारी डिंपल ने बताया “न्याय आपके द्वारा” थीम पर कार्य करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक कानूनी जागरूकताओं को पहुंचाना प्रमुख उद्देश्य है ! लोगों को भी “आत्ममंथन” करने की आवश्यकता है कानूनी जागरूकताओं का लाभ कैसे उठाएं और कानूनों से वाकिब हो।
