नई दिल्ली : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बंपर छूट वाले सेल का सीजन चल रहा है और हर तरफ डिस्काउंट के ऑफर नजर आ रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया, टीवी चैनल, मेट्रो स्टेशन आदि हर पब्लिक प्लेस पर सेल से जुड़े विज्ञापन भी आपको देखने को मिल रहे हैं। इन विज्ञापनों में आपको फ्लैट, अप टू, और प्लस जैसे टर्म कई बार देखने को मिल रहे होंगे। दरअसल, यही वो शब्द हैं जो ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ग्राहक जब विज्ञापन देखता है तो उसे लगता बहुत छूट मिल रहा है, और अक्सर लोग इन तीनों तरह के डिस्काउंट में भ्रमित हो जाते हैं। अगर आपको भी फ्लैट, अप टू और प्लस डिस्काउंट के बारे में नहीं मालूम है, तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं…
क्या होता है फ्लैट डिस्काउंट?
फ्लैट डिस्काउंट का मतलब है कि आपको किसी भी प्रोडक्ट पर एक निश्चित प्रतिशत की छूट मिलेगी। मान लीजिए किसी प्रोडक्ट पर 40% का फ्लैट डिस्काउंट है, तो आपको उस प्रोडक्ट के मूल्य पर 40% की छूट मिलेगी।
इसको एक उदाहरण से समझते हैं, अगर कोई प्रोडक्ट 1000 रुपये का है और उसपर 40 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट है, इसका मतलब 1000 का 40 फीसदी यानी 400 रुपये की छूट है, ऐसे में वो प्रोडक्ट आपको 600 रुपये में मिलेगी।
अप टू डिस्काउंट
अक्सर लोग Upto डिस्काउंट में भी कंफ्यूज रहते हैं। अप टू डिस्काउंट का मतलब है कि आपको अधिकतम एक निश्चित प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। जैसे- अगर किसी प्रोडक्ट पर 50% तक का अप टू डिस्काउंट है, तो आपको अधिकतम 50% तक की छूट मिल सकती है। इस छूट में हो सकता है कि आपको 40% की ही छूट मिले या फिर इससे कम। अप टू डिस्काउंट में कंपनियां अपने हिसाब से छूट की फीसदी कम या अधिक कर सकती हैं।
प्लस डिस्काउंट
प्लस डिस्काउंट का मतलब है कि आपको एक से अधिक डिस्काउंट मिलेंगे। लेकिन इसका गणित थोड़ा सा अलग होता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी प्रोडक्ट पर 30+10% का डिस्काउंट है, तो इसका मतलब है कि आपको पहले प्रोडक्ट पर 30% की छूट मिलेगी और फिर इस छूट के बाद मिलने वाली कीमत पर 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
अगर किसी शर्ट की कीमत 100 रुपये है और उस पर 30+10% का डिस्काउंट है, तो पहले आपको 100 का 30% यानी 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अब शर्ट की कीमत 70 रुपये रह गई है। अब इस 70 रुपये पर 10% का डिस्काउंट और मिलेगा, यानी 70-7= 63 रुपये का। तो आपको शर्ट 63 रुपये में मिलेगा।
