Headlines

ट्रैफिक जाम में भी बचा सकते हैं गाड़ी का फ्यूल, बस फॉलो करें ये तरीके

Spread the love

नई दिल्ली : सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियों में फ्यूल की खपत काफी ज्यादा होती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां पर आपको मदद मिल सकती है। चलिए आगे जानिए किस तरह से ट्रैफिक में भी फ्यूल बचा सकते हैं।

देश के हर बड़े शहर में आपको सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा। अगर आप रोजाना ऑफिस या अन्य किसी काम के लिए अपने वाहन से निकलते हैं तो आपको इस आर्टिकल पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, जब भी सड़क पर जाम की स्थिति होती है तो इसका सबसे ज्यादा असर वाहन के फ्यूल पर पड़ता है। जी हां, ट्रैफिक जाम होने पर फ्यूल की बेकार में खपत होती है। इस वजह से वाहन में जरूरत से अधिक ईंधन खर्च होता है। अगर आप इस परेशानी को समाप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे कुछ खास जानकारी मिल जाएगी, जिससे आपकी काफी सहायता हो सकती है।

वाहन का सही रखरखाव
कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है. मगर कार की अच्छी कंडीशन होने पर इससे आसानी से निपटा जा सकता है। वाहन की अगर नियमित तरीके से देखभाल की जाए तो इससे फ्यूल की एफिशियंसी पर असर पड़ता है। ऐसे में नियमित तौर पर वाहन की सर्विस करवानी चाहिए। इस दौरान गाड़ी के टायर, ब्रेक, एयर फिल्टर, विंडशील्ड वाइपर्स और इंटीरियर की स्थिति भी सही होनी चाहिए। अगर वाहन अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करता है तो इससे सीधे तौर पर ईंधन की खपत कम होती है। ऐसे में अधिक जाम होने के बाद भी गाड़ी फ्यूल की खपत कम करेगी।

तकनीक का सही इस्तेमाल
बाजार में आजकल आनी वाली कारों में कई एडवांस तकनीक मिल रही हैं। कार की बेहतर तकनीक की मदद से आसानी से फ्यूल की खपत को कम किया जा सकता है और ट्रैफिक जाम होने पर ईंधन की खपत कम रहेगी। गाड़ी को अगर सीमित गति के साथ चलाया जाए तो इससे भी फ्यूल की खपत कम होती है। साथ ही वाहन में अगर क्रूज कंट्रोल फीचर है तो इससे गाड़ी फ्यूल की खपत कम करती है।

सफर और ट्रैफिक की जानकारी
इसके साथ ही अगर आप किसी रास्ते पर निकलने से पहले वहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति और रूट के बारे में जानकारी ले लेते हैं तो इससे भी बेकार फ्यूल की खपत नहीं होती है। अक्सर देखा गया है कि काफी लोग सफर पर निकलने से पहले सिर्फ रास्ते के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, मगर रास्ते के साथ-साथ ट्रैफिक के बारे में भी जानना जरूरी है। इसके साथ ही घर से निकलने से पहले ही रूट के छोटे रास्ते के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए, ताकि समय के साथ-साथ फ्यूल की भी आसानी से बचत हो सके।