साइबर अटैक का शिकार हुए मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, डिलीट हुए सारे वीडियो

Spread the love

नई दिल्ली : मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल पर कथित तौर पर साइबर हैकर्स ने हमला किया है। उनके न सिर्फ सारे वीडियो डिलीट किए गए हैं, बल्कि चैनल का नाम तक बदल दिया गया है।

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया कथित तौर पर साइबर अटैक का शिकार हो गए हैं। उनके दोनों यूट्यूब चैनल हैक हो गए हैं। इतना ही नहीं, दोनों चैनलों पर उपलब्ध उनका सारा कंटेंट भी डिलीट हो गया है। उनके सभी वीडियो हैकर्स ने डिलीट कर दिए हैं।

हैकर्स ने बदला चैनल का नाम
हैकर्स ने यूट्यूबर के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर ‘टेस्ला’ रख दिया गया है। हैकर्स ने कथित तौर पर एक भ्रामक लाइवस्ट्रीम का उपयोग किया, जिसमें एआई-जनरेटेड एलन मस्क का अवतार दिखाया गया, जिसमें दर्शकों से अपने रिटर्न को दोगुना करने के झूठे वादे के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का आग्रह किया गया।

यूट्यूबर ने साझा किया पोस्ट
यूट्यूबर रणवीर ने भी चैनल हैक होने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है। उन्होंने बताया है कि उनके दो मुख्य चैनल हैक हो गए हैं। हैकिंग के बाद सामने आया एआई जनित अवतार दर्शकों को QR कोड स्कैन करने और एक संदिग्ध वेबसाइट पर बिटकॉइन या एथेरियम जमा करने का निर्देश देता है। कहा जा रहा है कि यह मामला दरअसल, क्लासिक ‘बिटकॉइन डबलिंग’ घोटाले से जुड़ा है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हाई-प्रोफाइल यूट्यूब चैनलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले साइबर हमलों में किया जाता है।

मैसेज भी नहीं हो रहा प्रदर्शित
यूट्यूब चैनल से मैसेज भी डिलीट कर दिए गए हैं। पहले चैनल सर्च करने पर यूट्यूब की तरफ से एक मैसेज डिस्प्ले होता था कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने के चलते चैनल को डिलीट किया गया है। लेकिन, अब लाइट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक मैसेज दिखा रहा है कि ‘यह पेज उपलब्ध नहीं है। इसके लिए खेद है, कुछ और सर्च करें’।