नई दिल्ली : ‘स्त्री 2’ ने एक तरफ जहां लंबे समय से बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर राज किया है। वही अब वीकडेज में इसका कहर दर्शकों पर कम होता दिखाई दे रहा है। ये कहने में कोई दो राय नहीं है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों के बीच गदर मचा दिया। वही, 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी विजय की ‘गोट’ की कमाई में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।
‘स्त्री 2’ सावन की पहली बारिश की वो फुहार बन कर आई है, जिसने थिएटर मालिकों को खुश कर दिया है। लंबे समय से सिनेमाघर एक बड़े हिट की तलाश में था। ‘स्त्री 2’ हाउसफुल शोज ने यह बात साबित कर दी है कि अच्छी कहानी और कॉमेडी से दर्शकों को आसानी से सिनेमाघरों में खींचा जा सकता है। फिल्म ने शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया है।
फिल्म की कमाई की बात की जाए तो 28वें दिन की बात करें तो, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे इसका अब तक का कुल कलेक्शन 536.60 करोड़ रुपये हो गया है। अब फिल्म को वीकेंड से उम्मीदें है। बता दें कि अब आने वाले दिनों में ‘स्त्री 2’ का सामना कुछ बड़ी फिल्मों से होने वाला है।
विजय की ‘गोट’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। विजय के फैंस फिल्म देखने के लिए लगातार सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। वीकेंड में फिल्म दर्शकों की भीड़ इकट्ठा करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। हालांकि, अब फिल्म को वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं।
वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी विजय अभिनीत फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ यानी की कमाई की बात करें तो सातवें दिन के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो इसका कलेक्शन महज 8 करोड़ रुपये ही रहा है, इस तरह फिल्म की भारत में अब तक की कुल कमाई 170.75 करोड़ रुपये ही हो पाई है।