नई दिल्ली : हर साल भारत देश में भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। यह तिथि जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद आती है। इस साल राधा अष्टमी का त्योहार 11 सितंबर को मनाया जा रहा है। राधा अष्टमी का महत्व मुख्यतः ब्रज क्षेत्र में अधिक होता है, क्योंकि राधा जी का जन्म स्थान बरसाना है।
इस दिन भक्तगण उपवास रखते हैं, राधा-कृष्ण के भजन गाते हैं, और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। राधा जी को भगवान श्रीकृष्ण की आध्यात्मिक शक्ति माना जाता है, और इस दिन को उनकी दिव्य प्रेम की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जाता है। इस दिन जगह-जगह मेला भी लगाया जाता है।
अगर आप राधा अष्टमी के दिन कहीं जाने का प्लान कर रही हैं, तो अपने आउटफिट का खास ध्यान रखें। यहां हम आपको कुछ टीवी अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप तैयार हो सकती हैं।
मल्लिका सिंह
आप टीवी की राधा के जैसी भी तैयार हो सकती हैं। अगर राधा रानी बनने का मन है तो मल्लिका के जैसा लहंगा पहनें, और उन्हीं की तरह मेकअप और ज्वेलरी पहनें। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
हिना खान
अगर कुछ हैवी नहीं पहनना चाहतीं तो आप हिना खान के इस लुक से टिप्स लें। आप इस तरह का सूट भी पहन सकती हैं। ये उन महिलाओं के लिए बेहतर विकल्प है, जिन्हें साड़ी या लहंगा पहनना नहीं पसंद।
सोनारिका भदौरिया
राधा अष्टमी के दिन कई जगहों पर पूजा होती है। ऐसे में आप इस तरह की साड़ी भी पहन सकती हैं। लाल रंग की साड़ी पहनकर अपने इस राधा अष्टमी के लुक को प्यारा दिखा सकती हैं।
साड़ी भी दिखेगी खूबसूरत
ऐसी साड़ी आप चाहें तो पहनकर अपना रॉयल अंदाज दिखा सकती हैं। इसके लिए आप हल्के रंग की साड़ी को डार्क रंग के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों में जूूड़ा बनाएं। अगर आप शादीशुदा हैं तो मांग में सिंदूर जरूर लगाएं।