नई दिल्ली : जब बारिश की शुरुआत होती है, तो हर कोई काफी खुश हो जाता है, क्योंकि इसी मौसम की वजह से घर से बाहर निकलने में आसानी रहती है। लोग इस मौसम में अपने प्रियजनों के साथ घूमने जाते हैं। पर, जब बारिश लगातार होने लगती है, तो ये कई परेशानियां पैदा करने लगती है।
इन परेशानियों में त्वचा और बाल संबंधी समस्याएं सबसे अहम हैं। ऐसे में बाल और त्वचा का ध्यान रखते-रखते हम अपने नाखूनों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। जबकि बारिश की वजह से नाखून भी कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
अगर आपके नाखून भी लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो गए हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस परेशानी से छुटकारा दिला सकते हैं। यहां इस लेख में हम आपको नाखून मजबूत करने और इनका ध्यान रखने के लिए कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं।
नारियल तेल से मालिश
अगर आपके नाखून कमजोर हो रहे हैं तो हर रोज रात को सोने से पहले नाखूनों पर गुनगुने नारियल तेल से हल्की मालिश करें। ये नाखूनों और उसके आसपास की त्वचा को पोषण देता है। इससे नाखून मजबूत होते हैं।
नींबू और जैतून तेल
ये मिश्रण नाखूनों को मजबूती देता है और उन्हें चमकदार बनाता है। इसके इस्तेमाल के लिए 1 चम्मच जैतून तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर नाखूनों पर लगाएं।
एप्पल साइडर विनेगर
नाखूनों की मजबूती बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए विनेगर को पानी में मिलाकर नाखूनों को 10-15 मिनट तक डुबोएं और फिर धो लें। एप्पल साइडर विनेगर में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो नाखूनों को मजबूत करते हैं। इसका इस्तेमाल आप पैरों के नाखूनों को भी मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं।
बादाम तेल
कमजोर नाखूनों के लिए हर रोज नाखूनों पर बादाम तेल से मालिश करें। बादाम तेल में विटामिन E होता है जो नाखूनों को मजबूत करने में मदद करता है।
दूध और अंडे का मास्क
दूध और अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो नाखूनों की मजबूती बढ़ाता है। ऐसे में आप आसानी से थोड़ा सा दूध और एक अंडा मिलाकर नाखूनों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।