गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मरीज के ट्यूमर का साइज 16 किलो से भी ज्यादा हो गया था। 10 घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर निकाला गया।
ट्यूमर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जिसके मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। हर साल ट्यूमर की वजह से लाखों की संख्या में लोगों की जान जाती है। इसे नजरअंदाज करने से कई बार यह बड़ा आकार ले लेता है। ऐसा ही गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 27 वर्षीय युवा के ट्यूमर का साइज 16 किलो से भी ज्यादा हो गया था। हालांकि, डॉक्टरों ने सर्जरी कर इस ट्यूमर को निकाल दिया है। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित साल 2008 से पीड़ित था। देखते ही देखते उसका ट्यूमर 58×50 सेंटीमीटर का आकार ले चुका था।
10 घंटे तक चली सर्जरी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्यूमर की यह सर्जरी 10 घंटे तक चली थी, जिसके बाद जाकर मरीज के ट्यूमर को शरीर से अलग किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज के शरीर में ऐसी कई धमनियां थी, जो पीठ तक जाकर फैल गई थीं। चूंकि मरीज को नॉन-कैंसर ट्यूमर था, इसलिए सर्जरी के बाद स्किन को फिर से ढ़कने के लिए डॉक्टरों ने ट्यूमर वाले हिस्से का ही इस्तेमाल किया। हालांकि, अब मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर है।
ट्यूमर के लक्षण
ट्यूमर होने पर शरीर में कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
ऐसे में आपको सिर में तेज दर्द, सोचने और समझने में कठिनाई का भी सामना करना पड़ सकता है।
ट्यूमर होने पर थकान, सुस्ती और कमजोरी आ सकती है।
ऐसे में व्यकित के व्यवहार में बदलाव होने के साथ ही मेमोरी लॉस की भी समस्या हो सकती है।
ट्यूमर से बचने के तरीके
ट्यूमर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल और खानपान में सुधार करने की जरूरत है।
इससे बचने के लिए स्मोकिंग और शराब पीने की आदत से परहेज करना चाहिए।
इससे बचने के लिए आपको सूरज की किरणों के संपर्क मे ज्यादा आने से बचना चाहिए।
इसके लिए आपको समय-समय पर स्क्रीनिंग करानी चाहिए।